atal pension yojana 2024

atal pension yojana 2024 अटल योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना हैं। यह योजना 9 मई 2015 प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी हैं। इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना हैं। जो असंगठित छेत्रों में काम करते हैं। और बुढ़ापे में अपनी आजीविका के लिए निर्भर नहीं रह सकते हैं। एपीवाइ के तहत 60 साल के उम्र में 1000 /- या 2000/- 3000 /- प्रति माह रूपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहक द्वारा योगदान के आधार पर दिया हैं। इसके लिए भारत का नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता हैं। इसके लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। बचत खाता होना चाहिए।

atal pension yojana  का उद्देश्य

  • atal pension yojana 2024  (अटल पेंशन) का उद्देश्य यह हे की इसमें वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाता हैं ताकि उन्हें बुढ़ापे में किसी और पैर निर्भर न रहने पड़े।
  • और इसका उद्देश्य अंसगठित छेत्रो के कर्मचारियों को 60 वर्ष की उम्र होने के बाद प्रत्येक महीने पेंशन देना होता हैं।
  • इस योजना के जरिये इन सभी लाभार्थियों को 1000 रूपये से 5000 रूपये तक प्रतिमाह की राशि दी जाएगी

अटल पेंशन के लिए पात्रता

  • atal pension yojana 2024 योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता हैं। आवेदन के पास एक वैध बैंक खाता और आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
  • एपीवाई उन सभी बैंक खाताधारकों के लिए खुला हैं जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य नहीं हैं।

अटल पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • अंशदाता की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए ाप्य के अंतर्गत अंशदाता द्वारा अंशदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष या उससे अधिक होगी।
  • इसे 2015 में स्वालबन योजना / एनपीएस लाइट योजना के स्थान पर लॉन्च किया गया हैं।
  • यह अंसगठित क्षेत्र के श्रमिक को अपनी सेवानिवृति के लिए स्वेछिक बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी द्वारा जमा की गयी धनराशि के आधार पर न्यूनतम 1000 रूपये से 5000 रूपये तक पेंशन दी जाती हैं।
  • ग्राहक की मृत्यु होने पर पेंशन उसके जीवनसाथी को दी जाती हैं। साथ ही दोनों की मृत्यु होने पर नामंकन व्यक्ति को राशि वापस कर दी जाती हैं।
  • atal pension yojana निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं।
  • अंशदान की राशि आवेदन की आयु और चुनी गयी पेंशन राशि पर निर्भर करती हैं।

अटल पेंशन योजना आवेदन

  • atal pension yojana आवेदन करने के लिए नीचे निर्देश दिए गए उन्हें अच्छे देखे।
  • सबसे से पहले आप अपने नजदीक के बैंक में जाकर अपना एक बचत खाता खोल ले।
  • आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड को अपने साथ रखें।
  • आवेदन करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाये।
  • atal pension yojana वेबसाइट पर आने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • उसके बाद आप एक ओटीपी मिलेगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • इसके बाद बैंक का चयन करें।
  • अब आपके सामने बैंक और एप्लीकेशन भेजा जायेगा।
  • इसके बाद UPI पेमेंट के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • अब उपाईऐ पिन दर्ज करें।
  • आगे प्रोसेस को देख कर पेमेंट करे।
  • इस तरीके से आपको हर महीने 210 रूपये तक प्रीमियम देना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट करें और अपना प्रिंटआउट को रेख ले।

SSC Stenographer 2024

IBPS Clerk Notification 2024

atal pension yojana 2024 अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना अंशदान शुल्क चूक के लिए शुल्क और दंड ?

APY में अंशदान तिमाही/ मासिक अंतराल पर ग्राहक के बचत खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से किया जा सकता हैं। अगर अंशदान को भरने में चूक जाने पर आपको योजना पंजीकरण ऑनलाइन करने वाले बैंक द्वारा कुछ जुर्माना लगाया जा सकता है। आज राशि मुख्य रूप से योजना में आपके मासिक अंशदान पर निर्भर करती हैं। दंड जानने के लिए नीचे दिया गया चार्ट को देखे।

प्रति माह जुर्मानाप्रति माह अंशदान
1 रूपये प्रति माह100 रूपये तक
2 रूपये प्रति माह101 से 500 रूपये के बीच
5 रूपये प्रति माह501 से 1000 रूपये के बीच
10 रूपये प्रति माह1001 रूपये से अधिक

NOTE :- atal pension yojana 2024 के लिए आवेदक नीचे बॉक्स में जाकर अप्लाई वाले क्लिक बॉटन से कर सकते हैं

ApplyClick Here

atal pension yojana 2024 अंशदान को निकालने की प्रक्रिया

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • atal pension yojana 2024 योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या हैं?
  • APY योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • atal pension yojana 2024 की क्या स्कीम हैं ?
  • atal pension yojana 2024 एक सरकारी पेंशन योजना हैं। इस लिए यह आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रु. प्रति वर्ष तक योगदान टेक्स छूट के लिए योग्य हैं।

Leave a Comment